Sachin Tendulkar Became Honorary Member of MCG. He is 1st Indian Cricketer

Sachin Tendulkar News Today: सचिन तेंदुलकर को नए साल से पहले MCG ने दिया खास तोहफा, ऐसा सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने मास्टर ब्लास्टर

Sachin Tendulkar News Today: सचिन तेंदुलकर को नए साल से पहले MCG ने दिया खास तोहफा, ऐसा सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने मास्टर ब्लास्टर

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 04:12 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 4:12 pm IST

मुंबई: Sachin Tendulkar News Today भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा चौथा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर है। टेस्ट क्रिकेट में शुरूआती कदम रखने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिये ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद शतक लगाकर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय खेल जगत से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। Read More: Mexico Road Accident: बड़ा हादसा… बस और ट्रेलर ट्रक की भीषण टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार Sachin Tendulkar News Today दरअसल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने शुक्रवार को जानकारी साझा की है। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में शुमार है, इसकी स्थापना 1838 में हुई थी। यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट मैदान के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है। Read More: Drone Show In Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर यूपी टूरिज्म विभाग का बड़ा फैसला, पहली बार होगा ड्रोन शो का आयोजन मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर को साल 2014 में इंग्लैंड में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर मैरीलबोन क्रिकेट क्लब के आजीवन सदस्य भी हैं। Read More: Ambikapur Crime News: हरियाणा के इन गुंडों का अम्बिकापुर में धंधा.. धमकी देकर कराते थे जमीन खाली, 5 चढ़े सीतापुर पुलिस के हत्थे ज्ञात हो कि मैरीलबोन क्रिकेट क्लब लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड और मुंबई में एमआईजी क्रिकेट क्लब के संरक्षक हैं, जहां सचिन तेंदुलकर को शुरूआती दिनों में ट्रेनिंग मिली थी। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजो में गिना जाता है। इस भारतीय दिग्गज का अंतरराष्ट्रीय करियर 1989 से 2013 तक चला। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 34,357 रन बनाते हुए 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए। Read More: MP Weather Update: आसमानी आफत के आगे बेबस हुए अन्नदाता, पानी में बह गई लाखों की लहसुन, वीडियो देख आंख से टपक पड़ेंगे आंसू

FAQ: सचिन तेंदुलकर और मेलबर्न क्रिकेट क्लब से जुड़ी जानकारी

प्रश्न 1: सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब की सदस्यता क्यों दी गई?

उत्तर: सचिन तेंदुलकर को उनके क्रिकेट में उत्कृष्ट योगदान और खेल के प्रति समर्पण के लिए मेलबर्न क्रिकेट क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की गई।

प्रश्न 2: मेलबर्न क्रिकेट क्लब क्या है और इसका क्या महत्व है?

उत्तर: मेलबर्न क्रिकेट क्लब ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक है। यह मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है। इसकी स्थापना 1838 में हुई थी।

प्रश्न 3: सचिन तेंदुलकर को और कौन-कौन सी मानद सदस्यताएँ प्राप्त हैं?

उत्तर: सचिन तेंदुलकर को इंग्लैंड में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और मैरीलबोन क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्यता प्राप्त है।

प्रश्न 4: सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कितने शतक बनाए?

उत्तर: सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 100 शतक बनाए।

प्रश्न 5: मेलबर्न क्रिकेट क्लब का सदस्य बनने का तेंदुलकर के करियर पर क्या प्रभाव होगा?

उत्तर: यह सदस्यता तेंदुलकर के करियर को और सम्मानजनक बनाती है और उनके अद्वितीय योगदान को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्रदान करती है।    

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers