Rybakina reaches Australian Open final after defeating Azarenka

अजारेंका को हराकर रिबाकिना आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में, दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को हराया…

Rybakina reaches Australian Open final after defeating Azarenka

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2023 / 06:37 PM IST
,
Published Date: January 26, 2023 4:48 pm IST

मेलबर्न । विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने विक्टोरिया अजारेंका को 7 . 6, 6 . 3 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया । रिबाकिना ने फाइनल तक के सफर में यहां 2012 और 2013 में खिताब जीत चुकी अजारेंका के अलावा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक, 17वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको और 2022 की उपविजेता डेनियेले कोलिंस को हराया ।

फाइनल में रिबाकिना का सामना दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की एरिना सबालेंका या पोलैंड की गैर वरीय मागडा लिनेटे से होगा । लिनेटे 30 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि सबालेंका ने नौवी बार अंतिम चार में जगह बनाई है । मॉस्को में जन्मी रिबाकिना 2018 से कजाखस्तान के लिये खेलती है ।

 
Flowers