रुड ने एटीपी फाइनल्स के शुरुआती मुकाबले में अल्काराज को हराया |

रुड ने एटीपी फाइनल्स के शुरुआती मुकाबले में अल्काराज को हराया

रुड ने एटीपी फाइनल्स के शुरुआती मुकाबले में अल्काराज को हराया

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 09:25 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 9:25 pm IST

 तुरिन (इटली) 11 नवंबर (एपी)  कैस्पर रुड ने एटीपी फाइनल्स में राउंड रॉबिन चरण के अपने शुरुआती मुकाबले में इस साल दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाले कार्लोस अल्काराज को सोमवार को यहां  6-1, 7-5 से हराकर उलटफेर किया।

अल्काराज इस मुकाबले में अपने सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे और रूड ने दोनों खिलाड़ियों के बीच पांच मुकाबले में पहली जीत दर्ज की।

इस साल फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के विजेता अल्काराज के लिए सत्र के आखिर में आयोजित होने वाले शीर्ष आठ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण से आगे बढ़ना मुश्किल होगा। इस ग्रुप में अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आंद्रे रुबलेव भी है।

अल्काराज इससे पहले पेरिस मास्टर्स में लचर प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में ज्वेरेव के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गये थे।

रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज यानिक सिनर और अमेरिकी ओपन के उपविजेता टेलर फ्रिट्ज ने रविवार को दूसरे ग्रुप में क्रमश: एलेक्स डी मिनौर और डेनियल मेदवेदेव को हराया था।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers