रूस के अलेक्जेंद्रोविच भारत के भालाफेंक कोच बने |

रूस के अलेक्जेंद्रोविच भारत के भालाफेंक कोच बने

रूस के अलेक्जेंद्रोविच भारत के भालाफेंक कोच बने

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 07:05 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 7:05 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी ( भाषा ) ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अन्नु रानी समेत भारत के शीर्ष भालाफेंक खिलाड़ी रूस के महान एथलीट रहे सर्जेइ माकारोव अलेक्जेंद्रोविच के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगे जिन्हें भारत का नया भालाफेंक कोच बनाया गया है ।

सिडनी ओलंपिक 2000 और एथेंस ओलंपिक 2004 में कांस्य पदक जीत चुके 51 वर्ष के माकारोव को अगले ओलंपिक चक्र के लिये कोच बनाया गया है । मुख्य राष्ट्रीय कोच राधाकृष्णन नायर ने इसकी पुष्टि की ।

नायर ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ रूस के भालाफेंक विशेषज्ञ इस सप्ताह आ गए हैं और पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान में रहेंगे । अलेक्जेंद्रोविच का अपार अनुभव भारत में भालाफेंक कार्यक्रम के विकास में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा ।’’

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने उनके नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय से की थी ।

तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण के बाद पेरिस ओलंपिक में नीरज के रजत पदक से भारत में भालाफेंक का ग्राफ ऊपर गया है । विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष छह में थे जिसमें से नीरज ने स्वर्ण जीता और यूजीन में उन्होंने 2022 में रजत जीता था ।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप इस साल 13 सितंबर से होनी है ।

नीरज कई कोचों से मार्गदर्शन ले चुके हैं जिनमें उवे हॉन और बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ डॉक्टर क्लाउस बर्तोनीज शामिल हैं । बर्तोनीज के साथ उन्होंने तोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन पेरिस ओलंपिक के बाद 75 वर्ष के बर्तोनीज ने बढती उम्र के कारण अलग होने का फैसला किया । अब नीरज के साथ चेक गणराज्य के विश्व रिकॉर्डधारी जान जेलेंजी हैं ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)