कलाई की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए कप्तान, अब लकड़ा करेंगे भारतीय टीम की अगुआई |

कलाई की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए कप्तान, अब लकड़ा करेंगे भारतीय टीम की अगुआई

कलाई की चोट के कारण रूपिंदर एशिया कप से बाहर, लकड़ा करेंगे भारतीय टीम की अगुआई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 13, 2022 5:51 pm IST

Indian men’s hockey team: बेंगलुरू, 13 मई । भारतीय पुरूष हॉकी टीम को शुक्रवार को एक करारा झटका लगा जब कप्तान रूपिंदर पाल सिंह कलाई की चोट के कारण आगामी पुरूष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से बाहर हो गये। हॉकी इंडिया के अनुसार शीर्ष ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर ट्रेनिंग सत्र के दौरान कलाई में चोट लगा बैठे।

read more: चौरसिया सोउदल ओपन में पहले दौर के बाद 45वें स्थान पर

उप कप्तान बनाये गये बीरेंद्र लकड़ा अब भारतीय टीम की अगुआई करेंगे जबकि स्ट्राइकर एसवी सुनील 20 सदस्यीय टीम के उप कप्तान होंगे। संन्यास से वापसी करने वाले रूपिंदर की जगह नीलम संजीम जेस लेंगे। एशिया कप 23 मई से जकार्ता में शुरू होगा। भारत टूर्नामेंट का गत चैम्पियन है।

Indian men’s hockey team: कोच बीजे करियप्पा ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूपिंदर को ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोट लग गयी और वह हीरो एशिया कप का हिस्सा नहीं होगा। बीरेंद्र और सुनील दोनों को अपार अनुभव है और वे कई वर्षों से अगुआई करने वाले ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। ’’

read more: ब्रिटेन में ‘नेक्स्टजेन कप’ में भाग लेंगे बेंगुलुरू एफसी और केरल ब्लास्टर्स

उन्होंने कहा, ‘‘हमें रूपिंदर की कमी खलेगी लेकिन हमारे पास पूल में काफी विकल्प मौजूद हैं। हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे भी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। ’’