बेंगलुरू, दो अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू:
फिल सॉल्ट बो सिराज 14
विराट कोहली का प्रसिद्ध बो अरशद 07
देवदत्त पडिक्कल बो सिराज 04
रजत पाटीदार पगबाधा बो इशांत 12
लियाम लिविंगस्टोन का बटलर बो सिराज 54
जितेश शर्मा का तेवतिया बो किशोर 33
कृणाल पंड्या का एवं बो किशोर 05
टिम डेविड बो प्रसिद्ध 32
भुवनेश्वर कुमार नाबाद 01
अतिरिक्त: 07
कुल:20 ओवर में आठ विकेट पर: 169 रन
विकेट पतन: 1-8, 2-13, 3-35, 4-42, 5-94, 6-104, 7-150, 8-169
गेंदबाजी:
सिराज 4-0-19-3
अरशद 2-0-17-1
प्रसिद्ध 4-0-26-1
इशांत 2-0-27-1
किशोर 4-0-22-2
राशिद 4-0-54-0
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)