रियाद (सऊदी अरब), 30 अक्टूबर (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में मिली पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे अल नासर को अल तावौन से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम सऊदी अरब के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट किंग्स कप से बाहर हो गई।
पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता रोनाल्डो ने लगभग दो साल पहले अल नासर के साथ अनुबंध किया था लेकिन वह अभी तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
सऊदी अरब की प्रमुख नॉकआउट प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 चरण के मैच में अल तावौन ने 20 मिनट शेष रहते हुए वलीद अल अहमद के हेडर पर किए गए गोल की मदद से बढ़त बना ली। अल अहमद की 95वें मिनट में की गई गलती से अल नासर हो पेनल्टी मिल गई।
रोनाल्डो ने अल नासर की तरफ से इससे पहले जो 18 पेनल्टी ली थी उन सभी को उन्होंने गोल में बदला था लेकिन इस बार उनका शॉट बार से टकरा गया। उनकी यह चूक टीम को महंगी पड़ी।
एपी पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एआईएफएफ ने जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के…
14 hours agoहम किसी भी कीमत पर यह श्रृंखला जीतना चाहते थे:…
14 hours agoमंधाना की शतकीय पारी से भारत ने न्यूजीलैंड को छह…
15 hours ago