Team India Victory Parade in Mumbai : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद टीम 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी। अब टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंच गई है।
#WATCH | Team India – the #T20WorldCup2024 – arrives in Mumbai. They will have a victory parade here in the city shortly, to celebrate their victory.
(Video – Mumbai International Airport Limited) pic.twitter.com/jc5o1sMm9i
— ANI (@ANI) July 4, 2024
भारतीय टीम के सदस्य मुंबई एयरपोर्ट के बाहर आ गए हैं और इस दौरान सूर्यकुमार यादव हाथों में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी लेते नजर आए। एयरपोर्ट के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ है। एयरपोर्ट के बाहर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही खिलाड़ी बाहर आए भारी संख्या में प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा और फैंस ने गर्मजोशी से विश्व विजेता टीम के सदस्यों का स्वागत किया। यहां से टीम के सदस्य नरीमन प्वाइंट जाएंगे जहां खुली बस में चढ़कर वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे। मरीन ड्राइव पर लोगों का जमावड़ा मौजूद है।
#WATCH | Team India – the #T20WorldCup2024 champions – arrives in Mumbai. They will have a victory parade here in the city shortly, to celebrate their victory. pic.twitter.com/bJmJTMbMKf
— ANI (@ANI) July 4, 2024
दिल्ली एफसी ने शिलांग लाजोंग पर 3-1 से जीत दर्ज…
11 hours agoएसओजीएफ ने मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति की घोषणा की
11 hours ago