Team India Victory Parade in Mumbai

Team India Victory Parade in Mumbai : मुंबई में रोहित की सेना का ‘विराट’ वेलकम, मरीन ड्राइव पर उमड़ा जनसैलाब..देखें वीडियो

Team India Victory Parade in Mumbai!टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है।

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2024 / 06:41 PM IST
,
Published Date: July 4, 2024 6:34 pm IST

Team India Victory Parade in Mumbai : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद टीम 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी। अब टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंच गई है।

read more : 7th Pay Commission DA Hike News : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी..! सैलरी में होने वाला है इजाफा, मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ 

भारतीय टीम के साथ ही बीसीसीआई के पदाधिकारी भी मुंबई पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मुंबई एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। टीम अब से कुछ ही देर में खुली बस में चढ़ेगी जिसके बाद विजय जुलूस की शुरुआत होगी।

एयरपोर्ट से बाहर आए प्लेयर्स

भारतीय टीम के सदस्य मुंबई एयरपोर्ट के बाहर आ गए हैं और इस दौरान सूर्यकुमार यादव हाथों में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी लेते नजर आए। एयरपोर्ट के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ है। एयरपोर्ट के बाहर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही खिलाड़ी बाहर आए भारी संख्या में प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा और फैंस ने गर्मजोशी से विश्व विजेता टीम के सदस्यों का स्वागत किया। यहां से टीम के सदस्य नरीमन प्वाइंट जाएंगे जहां खुली बस में चढ़कर वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे। मरीन ड्राइव पर लोगों का जमावड़ा मौजूद है।

यहां देखें लाइव

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp