नई दिल्ली: Rohit Sharma Retirement News Latest ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले न्यूजीलैंड खिलाफ भी टीम इंडिया को हार मिली थी। वहीं, दो-दो सीरीज में बैक टू बैक हार मिलने के बाद क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को कटघरे में खड़ा कर दिया था। वहीं, खेल जगत में बात रोहित शर्मा के संन्यास तक उठने लगी थी। लेकिन आज 11 जनवरी को हुई बीसीसीआई की बैठक में रोहित शर्मा ने बोर्ड के पदाधिकारियों को खरी-खरी सुना दी है।
Rohit Sharma Retirement News Latest मिली जानकारी के अनुसार आज हुई बैठक में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से कई सवाल किए। पदाधिकारियों के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि वे अगले दो-तीन महीने कप्तान हैं, बोर्ड भविष्य का विकल्प देख ले। जाहिर है कि रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तो कप्तानी करेंगे ही, लेकिन इसके बाद शायद उनको इस आधार पर कप्तानी मिल सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन कैसा होता है। इस बात की जानकारी देश की नामी मीडिया संस्थान ने दी है।
हालांकि जय शाह जब बीसीसीआई के सचिव थे तो उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे तो रोहित ही कप्तान होंगे। हालांकि, WTC Final से बाहर भारत हो चुका है तो रोहित के पास अपनी कप्तानी साबित करना का यही मौका है। हालांकि, टेस्ट कैप्टेंसी और उनकी जगह अभी खतरे में है।
वहीं, इस रिव्यू मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर भी विचार हुआ। ज्यादातर पदाधिकारियों ने माना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए उपयुक्त तो हैं, लेकिन समस्या यह है कि इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में वे खेल पाएंगे या नहीं? हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैच बुमराह ने खेले थे, लेकिन आखिरी मैच में वे चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनको दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उतरने से मना कर दिया गया। अब खबर ये भी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच भी मिस कर सकते हैं।