Rohit Sharma will be New Captain of Indian T20 Team?

रोहित शर्मा होंगे भारतीय T20 टीम के कप्तान? विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा होंगे भारतीय T20 टीम के कप्तान? विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात! Rohit Sharma will be New Captain of Indian T20 Team?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: November 8, 2021 9:22 pm IST

नई दिल्ली: Rohit Sharma will be New Captain T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम आज अपना आखिरी मैच खेल रही है। भारतीय टीम का आज मुकाबला नामिबिया के साथ जारी है। ये मैच बतौर कप्तान विराट कोहली का आखिरी टी 20 मैच होगा। नामिबिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के नए कैप्टन को लेकर बड़ी बात कह दी है। बता दें कि टी 20 वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था।

Read More: IND vs NAM : जडेजा-अश्विन की फिरकी में फंसे नामीबिया के बल्लेबाज, टीम इंडिया को दिया 133 रन का लक्ष्य 

Rohit Sharma will be New Captain दरअसल विराट कोहली ने टॉस के वक्त कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई, मैंने उसे पूरा करने का काम किया और ये मेरे लिए गर्व की बात रही। अब वक्त है कि मैं आगे के लिए जगह बनाऊं। टीम इंडिया ने जैसे काम किया है, वह उसपर गर्व करते हैं। अब वक्त है कि आने वाले ग्रुप की जिम्मेदारी है कि टीम को आगे ले जाए। रोहित शर्मा भी यहां हैं, वह कुछ वक्त से सारी चीज़ों को देख रहे हैं। साथ ही टीम में कई लीडर्स हैं, ऐसे में आगे का वक्त भारतीय क्रिकेट के लिए बढ़िया है।

Read More: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी तारीख तय? सात फेरे लेने के बाद बनेंगे विराट-अनुष्का के पड़ोसी

विराट कोहली के इस बयान के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टी 20 टीम की कमान अब रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। कहा ऐसा भी जा रहा है कि बीसीसीआई की सूची में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है और T20 World Cup 2021 के बाद उनके नाम का ऐलान हो सकता है।

Read More: बिल पास करने हेल्थ मिशन का अधिकारी ले रहा था 12 लाख रुपए का रिश्वत, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

 
Flowers