कानपुर: india vs bangladesh 2nd test live पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया क्लिन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरी है। टीम इंडिया के बुलंद हौसले के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हालत खराब है। वहीं आज मैदान में रोहित शर्मा का अलग ही अंदाज देखने को मिला है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। रोहित शर्मा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
india vs bangladesh 2nd test live दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में रोहित ने ऐसा कैच लपका जिसपर उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ। हुआ यूं कि 50वें ओवर की चौथी गेंद पर लिटन दास स्ट्राइक पर थे। लिटन दास ने पिच पर आगे बढ़ते रखते हुए जोरदार शॉट लगाया। शॉट देखकर ऐसा लग रहा था कि बॉल मिड-ऑफ के ऊपर से बाउंड्री पार कर जाएगी। लेकिन रोहित शर्मा ने एक हाथ से ही वो कैच लपक लिया। जब उन्होंने उछलकर अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाया, गेंद उनके हाथ में फंस गई।
रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ पर एक हाथ से शानदार कैच लिया! उन्होंने न केवल लिटन, बल्कि खुद को भी चौंका दिया। वह कैच लेते ही हंसने लगे और ग्राउंड में दौड़ लगा दी। टीम के बाकी खिलाड़ी भी उनके पास पहुंचे और विकेट का जश्न मनाया। लिटन दास पवेलियन जाते हुए भी रोहित को देख रहे थे। वहीं डगआउट में टी दिलीप और साथ बैठे अभिषेक नायर कैच देखकर तालियां बजाते नजर आएं।
बांग्लादेश ने चौथे दिन पहले सेशन में छह विकेट खोकर 205 रन बनाए। लंच के समय मोमिनुल हक 176 गेंदों में 102 और मेहदी हसन मिराज 26 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से आकाशदीप और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश की ओर से अब तक मोमिनुल ने ही सबसे बड़ी पारी खेली है।
Hits blinks Out! ☝🏻🥳 #IndvBan #WhistlePodu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 30, 2024
No FAQs available.