Rohit Sharma Statement for KL Rahul Cricket Career

उप कप्तान केएल राहुल को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात, आपको भी जरूर जानन चाहिए

उप कप्तान केएल राहुल को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान : Rohit Sharma Statement for KL Rahul Cricket Career

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2023 / 05:09 PM IST
,
Published Date: February 19, 2023 4:28 pm IST

नयी दिल्ली : Rohit Sharma Statement for KL Rahul  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को स्वीकार किया कि उप कप्तान केएल राहुल की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है और इस बल्लेबाज को धीमी उछाल लेती पिचों पर रन बनाने का खुद का तरीका ढूंढना होगा। युवा शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे राहुल पर दबाव बढ़ता जा रहा है जिनका औसत 47 टेस्ट के बाद 35 से कम का है जो किसी भी मानदंड से काफी लचर है।

Read More : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज 

Rohit Sharma Statement for KL Rahul  राहुल ने पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाये हैं, रोहित ने कहा, ‘‘जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको रन जुटाने के लिये अपना तरीका ढूंढने की जरूरत होती है। ’’ हर बल्लेबाज के स्पिनरों के खिलाफ रन जुटाने के तरीके अलग होते हैं।

Read More : Chhatarpur news: बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुन दर्शकों के भर आए आंसू, कन्याओं की बिदाई पर कही ये बातें 

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब रोहित से राहुल के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम में अलग अलग खिलाड़ी हैं और उनके रन जुटाने के अलग अलग तरीके हैं। हम नहीं देखना चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी कैसे रन बना रहा है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई एकजुट होकर रन बनाये। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये बड़ी श्रृंखला है इसलिये केएल राहुल पर मेरी राय यही है। ’’

Read More : तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत 

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए उनके सलामी बल्लेबाज के स्थान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। लेकिन कप्तान ने स्वीकार किया कि राहुल की मौजूदा फॉर्म के बारे में कुछ बातें हो रही हैं। पर कप्तान ने कहा कि राहुल की काबिलियत की अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से उसकी बल्लेबाजी पर काफी बातें हो रही है। लेकिन बतौर टीम प्रबंधन, हम सिर्फ केएल की नहीं बल्कि हर खिलाड़ी की काबिलियत देखते हैं। अगर कोई खिलाड़ी काबिल है तो उसे ज्यादा मौके मिलते हैं। ’’