नई दिल्ली: Rohit Sharma Retirement Date न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। यहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी कल ही रवाना हो गए थे और कुछ खिलाड़ी आज रवाना होंगे। वहीं, प्रतियोगिता शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम को लेकर अहम जानकारी दी है। लेकिन गौतम गंभीर ये नहीं बता पाए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं। तो चलिए जानते हैं गौतम गंभीर ने क्या कहा?
Rohit Sharma Retirement Date रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे। सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा। रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं। मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे, बुमराह उप-कप्तान हैं। इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे।
गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही। गंभीर ने कहा, ‘केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह अच्छी बात है, बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं।’ गंभीर कहते हैं, ‘उन्होंने (हर्षित राणा) रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा कि उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी अनुभव है, हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है और अब आगे बढ़ना है। जब जरूरत होगी, नीतीश रेड्डी हमारे लिए काम करेंगे। हम सभी जानते हैं कि वह (नीतीश) कितने प्रतिभाशाली हैं। अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह उन खिलाड़ियों का सबसे अच्छा समूह है जिन्हें हमने देश के लिए खेलने के लिए चुना है।’
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि ‘रोहित और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ अचीव किया है और वो भविष्य में भी ऐसा करेंगे, पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है’।गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड सीरीज की हार को लेकर कहा, ‘हम पूरी तरह से आउटप्लेड कर दिए गए, मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। हम इस समय जो आलोचना का शिकार हो रहे हैं, उसके हम हकदार हैं। मैं ट्रांजिशन के बारे में नहीं सोच रहा हू। मैं अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बारे में सोच रहा हूं। इस समय मेरा ध्यान टेस्ट सीरीज पर होना चाहिए। हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों में खेल चुके हैं। युवा खिलाड़ियों के लिए ये सुझाव महत्वपूर्ण होंगे। पहले टेस्ट से पहले हमारे पास तैयारी के लिए दस दिन हैं।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
IND vs AUS Test Day 2: अब भारत की जीत…
16 mins agoभारत की दूसरी पारी में शानदार शुरूआत, 218 रन की…
3 hours ago