Rohit Sharma Record In T20 World Cup

Rohit Sharma Record In T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने को तैयार है रोहित शर्मा, 37 रन बनाते ही अपने नाम करेंगे ये महारिकॉर्ड

Rohit Sharma Record In T20 World Cup : 5 जून को होने वाले मैच में रोहित शर्मा 37 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2024 / 01:48 PM IST
,
Published Date: June 1, 2024 1:48 pm IST

नई दिल्ली : Rohit Sharma Record In T20 World Cup : 1 जून यानी आज से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज जून 2024 को USA और कनाडा के मैच के साथ हो रहा है, लेकिन यह मैच भारतीय समय के अनुसार 2 जून को सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा जो न्यूयॉर्क (EDT) में 1 जून, रात 8:30 बजे के बराबर है। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें : Gujarat Road Accident : दर्दनाक हादसा… आपस में भिड़ी दो बस, मौके पर ही 3 लोगों की मौत कई घायल

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में रचेंगे इतिहास

टीम इंडिया के कप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने जा रहे हैं। रोहित शर्मा 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच में रोहित शर्मा 37 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे। दुनिया में अभी तक केवल दो ही बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं। पहला नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है, जबकि दूसरा नाम श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने का है।

यह भी पढ़ें : Triple Talaq in Agar Malwa : MP में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला, महिला ने ससुराल वालों पर किया केस, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार 

रोहित शर्मा अपने नाम करेंगे महारिकॉर्ड

Rohit Sharma Record In T20 World Cup :  आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच में रोहित शर्मा 37 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। फिलहाल रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 39 मैच खेलते हुए 963 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 9 अर्धशतक ठोके हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा 1141 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। दूसरे नंबर पर 1016 रन के साथ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने काबिज हैं। तीसरे नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने 965 रन बनाए हैं। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा 963 रन के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली (भारत) – 27 मैचों में 1141 रन

2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 31 मैचों में 1016 रन

3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 33 मैचों में 965 रन

4. रोहित शर्मा (भारत) – 39 मैचों में 963 रन

5. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) – 35 मैचों में 897 रन

यह भी पढ़ें : Loo Se Kaise Bache : भीषण गर्मी में लू से बचने के घरेलू उपाय, देखें यहां 

ऐसी है रोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म

Rohit Sharma Record In T20 World Cup :  भारत ने 2007 में जब पहला और इकलौता टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब रोहित उस टीम का भी हिस्सा थे। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के अब तक सभी 8 एडिशन में खेलते हुए 39 मैचों में 963 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस साल कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें पहले दो मैच में तो वह शून्य पर आउट हो गए लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने शतक लगाते हुए 121 रनों की नाबाद पारी खेली। आईपीएल 2024 में भी रोहित ने 150 के स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में कुल 417 रन बनाए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आया एक शतक (105*) भी शामिल था। आईपीएल 2024 में रोहित ने पावरप्ले के दौरान 152 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए, ऐसे में भारतीय टीम को रोहित से ऐसी ही आक्रामक शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers