घरेलू क्रिकेट में वापसी में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, मुंबई ने पहली पारी में बढ़त गंवाई |

घरेलू क्रिकेट में वापसी में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, मुंबई ने पहली पारी में बढ़त गंवाई

घरेलू क्रिकेट में वापसी में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, मुंबई ने पहली पारी में बढ़त गंवाई

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 06:15 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 6:15 pm IST

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लाल गेंद के क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी रहा और गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में मुंबई ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में बढ़त गंवा दी।

तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के लिए महंगा साबित हुआ क्योंकि मुंबई की टीम महज 120 रन पर आउट हो गई और जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहले दिन स्टंप तक सात विकेट पर 174 रन बनाकर 54 रन की बढ़त हासिल की। मैच के पहले दिन में 17 विकेट गिरे।

शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर मुंबई को सात विकेट पर 47 रन के स्कोर से संभालकर 100 रन के पार पहुंचाया।

लगभग एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे रोहित की मौजूदगी निराशाजनक साबित हुई क्योंकि वह फिर एक साधारण शॉट पर आउट हो गए। उनकी उपस्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जम्मू-कश्मीर के उमर नजीर (41 रन देकर चार विकेट) की गेंद ने भारतीय कप्तान को चौंका दिया और भारतीय टेस्ट सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के महज चार रन पर पगबाधा आउट होने के तुरंत बाद वह मिड-ऑफ पर पारस डोगरा को आसान कैच थमाकर पवेलियन पहुंच गये।

रोहित ने गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा छू गई जो ऑस्ट्रेलिया में ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट और पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने जैसा ही था।

फिर रोहित ने पूरा दिन क्षेत्ररक्षण किया। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज नबी, नजीर और युद्धवीर सिंह (31 रन देकर चार विकेट) ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। पर इसके बाद बीकेसी ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी आसान हो गई।

शुभम खजूरिया (53) और आबिद मुश्ताक के 44 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने स्टंप तक सात विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया।

भले ही मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके लेकिन खजूरिया ने जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक जड़ा।

ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में ओडिशा ने मेघालय के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 70 रन बना लिये और पहली पारी में बढ़त हासिल करने की ओर बढ़ रही है।

​​मेघालय की टीम महज 198 रन पर आउट हो गई जिसमें तपस कुमार दास ने 67 रन देकर छह और सुनील कुमार राउल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 31 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये।

स्टंप तक ओडिशा के स्वास्तिक सामल 44 और शांतनु मिश्रा 23 रन बनाकर क्रीज पर थे और टीम पहली पारी के हिसाब से 128 रन से पीछे है।

नासिक में सौरभ नवले के नाबाद 60 रन की बदौलत महाराष्ट्र ने बड़ौदा के खिलाफ सात विकेट पर 258 रन बना लिए।

सिद्धेश वीर (48) दो रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। कोई भी अन्य बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ा स्कोर में नहीं बदल सका जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (10) भी शामिल हैं जो पिछले साल नवंबर में भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा होने के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।

अगरतला में त्रिपुरा और सेना के बीच केवल 41 ओवर का खेल संभव हो सका। मेजबान टीम ने चार विकेट पर 116 रन बना लिए जिसमें श्रीनिवास शरत 57 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers