T20 World Cup: रोहित शर्मा रिमोट कप्तान! फैसले तो कोई और ले रहा था, पूर्व क्रिकेटर ने कहा, खत्म हो चुका बतौर कप्तान हिटमैन का करियर |

T20 World Cup: रोहित शर्मा रिमोट कप्तान! फैसले तो कोई और ले रहा था, पूर्व क्रिकेटर ने कहा, खत्म हो चुका बतौर कप्तान हिटमैन का करियर

Rohit sharma news: अतुल वासन ने तो यहां तक कह दिया कि कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा का करियर खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड से सेमीफइनल में शर्मनाक 10 विकेटों की हार का सामना करना पड़ा था।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : November 15, 2022/3:57 pm IST

Rohit sharma news: नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा तो रिमोट कप्तान थे। फैसले तो पीछे से टीम मैनेजमेंट ले रहा था। रोहित मैदान पर खुद को छिपाने की कोशिश करते दिखे। अतुल वासन ने तो यहां तक कह दिया कि कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा का करियर खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड से सेमीफइनल में शर्मनाक 10 विकेटों की हार का सामना करना पड़ा था।

अतुल वासन ने एक इंटरव्यू ये बात कही है, उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा का टी-20 कप्तान के तौर पर करियर खत्म हो चुका है। आप हमेशा दो वर्ल्ड कप के लिए कप्तान को चुनते हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम ऐसा कर पाएगी। इस इन्वेस्टमेंट से कुछ नहीं मिला। उन्हें कप्तान के तौर पर रिटेन नहीं किया जा सकता है।

Rohit sharma news: बता दें कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जगह टीम की कमान संभाली थी, वहीं वासन ने भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा- मेरे हिसाब से हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के रूप में टीम की कप्तानी करने के लिए दो विकल्प हैं। मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ? इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड और पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में जो हुआ उसपर विश्वास कर पाना नामुमकिन है।

रोहित की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप रोहित शर्मा की कप्तानी को आप इस हार के लिए जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। यह टीम मैनेजमेंट था, जो हर फैसले ले रहा था। रोहित शर्मा ने तो कुछ नहीं किया। उन्होंने एक भी फैसला नहीं किया। वह तो मैदान पर छिपने कोशिश करते दिखे।’

read more:  ‘हिमाचल के रिजल्ट पर रोएंगे अनुराग ठाकुर, आंसू पोछने मंगाना पड़ेगा नैपकिन, सीएम भूपेश ने कसा तंज
read more:  कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सीएम भूपेश बघेल समेत 40 नेताओं के नाम