सिडनी, तीन जनवरी (भाषा) भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ‘खुद को आराम देने ’ का फैसला किया ।
बुमराह ने कहा ,‘‘ हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच से खुद को आराम दिया है ।’’
शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह मिली है जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को श्रृंखला में पहली बार मौका मिला है ।
गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित की जगह ली है जबकि कृष्णा को चोटिल आकाश दीप की जगह उतारा गया है ।
आस्ट्रेलिया ने हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया है जिन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श की जगह ली । वेबस्टर को पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने बैगी ग्रीन कैप दी ।
भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिये यह टेस्ट जीतना होगा जबकि आस्ट्रेलिया को श्रृंखला जीतने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है ।
आस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल बीजीटी भारत रोहित
9 mins agoमोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को 3-0 से हराया
7 hours agoएचआईएल : यूपी रूद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-0…
7 hours ago