रोहन-रुतविका की जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में |

रोहन-रुतविका की जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में

रोहन-रुतविका की जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2025 / 05:53 PM IST
,
Published Date: March 12, 2025 5:53 pm IST

बर्मिंघम, 12 मार्च (भाषा) भारत के रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाडे की जोड़ी ने बुधवार को यहां कड़े मुकाबले में तीन गेम में जीत दर्ज करके ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई।

रोहन और रुतविका की दुनिया की 40वें नंबर की जोड़ी ने यी होंग वेइ और निकोल गोंजालेस चैन की चीनी ताइपे की जोड़ी को यहां एरेना बर्मिंघम में पहले दौर के मुकाबले में 21-10 17-21 24-22 से हराया।

भारतीय जोड़ी का सामना दूसरे दौर में येन झी फेंग और या शिन वेइ की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ पहले की क्रमश: पुरुष और महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers