नई दिल्ली: Roger Binny BCCI President दुनिया के सबसे अमिर क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने नए अध्यक्ष का चुना कर लिया है। बीसीसीआई ने 1983 विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोजर बिन्नी को अध्यक्ष चुना है। इसके साथ ही अब बीसीसीआई से सौरव गांगुली की की छुट्टी हो गई है। यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया।
बता दें कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले सौरव गांगुली 2019 से यह पद संभाल रहे थे। कुछ समय पहले गांगली के ही कार्यकाल को बढ़ाये जाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं। लेकिन कुछ ही दिनों में समीकरण बदल गए और गांगुली की विदाई हो गई। 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे, उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था। ऐसे में रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है।
फिलहाल रोजर बिन्नी हाल ही में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही वह इस पद को छोड़ देंगे। बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे हैं। उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे।
रोजर बिन्नी ने 1979-87 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बिन्नी ने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए। वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं। रोजर बिन्नी बल्ले से भी काफी योगदान देने में माहिर थे। उनके नाम पर टेस्ट में 830 और वनडे इंटरनेशनल में 629 रन दर्ज हैं।
Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.
(File Pic) pic.twitter.com/Tndldfc2el
— ANI (@ANI) October 18, 2022