रॉकी इंग्लैंड लायंस के लिए शतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने, पिता एंड्रयू का रिकॉर्ड तोड़ा |

रॉकी इंग्लैंड लायंस के लिए शतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने, पिता एंड्रयू का रिकॉर्ड तोड़ा

रॉकी इंग्लैंड लायंस के लिए शतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने, पिता एंड्रयू का रिकॉर्ड तोड़ा

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 09:34 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 9:34 pm IST

ब्रिसबेन, 23 जनवरी (भाषा) रॉकी फ्लिंटॉफ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ 108 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे वह बृहस्पतिवार को अपने पिता एंड्रयू का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शतक बनाने वाले इंग्लैंड लायंस के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए।

लायंस को कोचिंग दे रहे सीनियर फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड की जूनियर टीम के लिए 20 साल की उम्र में शतक बनाया था।

रॉकी ने नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंद में यह पारी खेली जिससे लायंस ने चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 319 रन बनाए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की टीम पहली पारी में 214 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद एक समय मेहमान टीम का स्कोर सात विकेट पर 161 रन था।

लेकिन रॉकी और फ्रेडी मैककेन (51) की पारी की बदौलत टीम ने 105 रन की बढ़त हासिल कर ली।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers