क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, इस दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर होगी राजधानी की ये सड़क, नगर निगम ने पारित किया प्रस्ताव,  |

 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, इस दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर होगी राजधानी की ये सड़क, नगर निगम ने पारित किया प्रस्ताव, 

क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, इस दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर होगी राजधानी की ये सड़क, Road will be named after Indian spinner R Ashwin, proposal passed in corporation

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 08:00 AM IST
,
Published Date: March 21, 2025 7:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रविचंद्रन अश्विन के खेलों में योगदान को मान्यता देते हुए पश्चिम माम्बलम में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
  • यह प्रस्ताव ग्रेटर चेन्नई निगम की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ।
  • अश्विन को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है और उनका घर भी इसी क्षेत्र में स्थित है।

चेन्नई : Indian spinner R Ashwin पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के खेलों में योगदान को मान्यता देते हुए ग्रेटर चेन्नई निगम (जीसीसी) ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर यहां के पश्चिम माम्बलम में एक सड़क का नाम बदलकर इस दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया।

Read More : CG Weather Update Today: प्रदेशवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, तापमान में आएगी गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट 

Indian spinner R Ashwin चेन्नई की मेयर आर प्रिया की अध्यक्षता में एक बैठक में इसे पारित किया गया। इस प्रस्ताव में पश्चिम माम्बलम में रामकृष्णपुरम फर्स्ट स्ट्रीट का नाम बदलना शामिल है। अश्विन का घर इसी जगह पर है। ‘कैरम बॉल इवेंट एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ के मुख्य परिचालन अधिकारी एस कार्तिक के अनुरोध पर इस प्रस्ताव को पेश किया गया था। इसमें उन्हें महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करने का अनुरोध किया गया था।

Read More : DA Hike Latest News : सरकारी कर्मचारियों को मिल ही गया तोहफा, सरकार ने किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान, अब हर महीने मिलेगा इतना DA 

पद्मश्री से सम्मानित अश्विन ने लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में भारत और तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर और हरफनमौला में से एक माना जाता है। जीसीसी ने इस प्रस्ताव को पारित करने से पहले अश्विन के योगदान को मान्यता देने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मांगी थी।

रविचंद्रन अश्विन के नाम पर सड़क का नाम क्यों रखा गया है?

ग्रेटर चेन्नई निगम ने रविचंद्रन अश्विन के खेलों में योगदान को मान्यता देते हुए पश्चिम माम्बलम में एक सड़क का नाम बदलकर उनके नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया है।

यह प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में पारित किया गया था?

यह प्रस्ताव चेन्नई की मेयर आर प्रिया की अध्यक्षता में एक बैठक में पारित किया गया था।

रविचंद्रन अश्विन का घर कहां स्थित है?

रविचंद्रन अश्विन का घर पश्चिम माम्बलम में स्थित है, और वहीं की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।

रविचंद्रन अश्विन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

रविचंद्रन अश्विन को पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

सड़क का नाम किस मार्ग पर बदला जाएगा?

पश्चिम माम्बलम की रामकृष्णपुरम फर्स्ट स्ट्रीट का नाम बदलकर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर रखा जाएगा।
 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)