चेन्नई, 21 मार्च (भाषा) पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के खेलों में योगदान को मान्यता देते हुए ग्रेटर चेन्नई निगम (जीसीसी) ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर यहां के पश्चिम माम्बलम में एक सड़क का नाम बदलकर इस दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया।
चेन्नई की मेयर आर प्रिया की अध्यक्षता में एक बैठक में इसे पारित किया गया। इस प्रस्ताव में पश्चिम माम्बलम में रामकृष्णपुरम फर्स्ट स्ट्रीट का नाम बदलना शामिल है। अश्विन का घर इसी जगह पर है।
‘कैरम बॉल इवेंट एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ के मुख्य परिचालन अधिकारी एस कार्तिक के अनुरोध पर इस प्रस्ताव को पेश किया गया था। इसमें उन्हें महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करने का अनुरोध किया गया था।
पद्मश्री से सम्मानित अश्विन ने लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में भारत और तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर और हरफनमौला में से एक माना जाता है।
जीसीसी ने इस प्रस्ताव को पारित करने से पहले अश्विन के योगदान को मान्यता देने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मांगी थी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)