IPL 2025 RR Riyan Parag New Captain

IPL 2025 Rajasthan Royals Captain : शुरुआती इतने मैचों में संजू सैमसन नहीं होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, जानें वजह

IPL 2025 Rajasthan Royals Captain : शुरुआती इतने मैचों में संजू सैमसन नहीं होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, जानें वजह |

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 02:51 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 2:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्टार खिलाड़ी रियान पराग पहले तीन IPL मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान होंगे।
  • संजू सैमसन को ऊंगली की सर्जरी के बाद BCCI ने विकेटकीपिंग से मना किया है।
  • सैमसन पूरी तरह फिट होने के बाद ही कप्तानी कर सकेंगे।

नई दिल्ली। IPL 2025 Rajasthan Royals Captain : स्टार खिलाड़ी रियान पराग पहले तीन IPL मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान होंगे क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन को ऊंगली की सर्जरी के बाद BCCI ने विकेटकीपिंग से मना किया है जिसके मायने है कि वह इन मैचों में सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही उपलब्ध होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में टी20 मैच के दौरान सैमसंग की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें छोटी सर्जरी करानी पड़ी।

read more: Damoh Firing News: पुलिस और गौ हत्या के आरोपी के बीच फायरिंग, दोनों तरफ से दनादन चली गोलियां, घटना में एक जवान और आरोपी जख्मी 

उन्हें बल्लेबाजी की अनुमति मिल गई है लेकिन बेंगलुरू में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र की मेडिकल और खेल विज्ञान टीमों ने उन्हें ऊंगली को कुछ और आराम देने की सलाह दी है। यही वजह है कि 23 वर्ष के पराग को आईपीएल के सबसे युवा कप्तानों में से एक बनने का मौका मिला है। विराट कोहली सबसे युवा कप्तान रहे हैं जब वह 22 वर्ष की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान बने थे।

रॉयल्स ने एक बयान में कहा, राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि रियान पराग आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में कप्तान होंगे। इसमें कहा गया, युवा हरफनमौला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में कप्तान होंगे । इसके बाद 26 मार्च को गत चैम्पियन केकेआर के खिलाफ और 30 मार्च को पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे।

सैमसन पूरी तरह फिट होने के बाद ही कप्तानी कर सकेंगे। रॉयल्स टीम प्रबंधन ने बताया कि अधिक अनुभवी यशस्वी जायसवाल की बजाय रियान को कप्तानी क्यो सौंपी गई। टीम ने कहा, राजस्थान रॉयल्स ने रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला इसलिये किया क्योंकि वह असम के कप्तान के तौर पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की झलक दे चुका है।

किस कारण से संजू सैमसन को आईपीएल के पहले तीन मैचों में कप्तानी से हटा दिया गया?

संजू सैमसन को ऊंगली की सर्जरी के बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपिंग से मना किया है, जिसके कारण वह आईपीएल के पहले तीन मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

रियान पराग को कप्तान क्यों बनाया गया?

रियान पराग को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि उन्होंने असम के कप्तान के रूप में घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी की क्षमता साबित की है। इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे युवा कप्तानों में से एक बन गए हैं।

रियान पराग कप्तानी कब से करेंगे?

रियान पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच से कप्तानी शुरू करेंगे और 30 मार्च तक के तीन मैचों में कप्तान रहेंगे।

संजू सैमसन कब तक पूरी तरह फिट होंगे?

संजू सैमसन पूरी तरह फिट होने के बाद ही कप्तानी का काम संभालेंगे, लेकिन अभी उनके इलाज और आराम की प्रक्रिया जारी है।