(breaks the record) एजबेस्टन :भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे एजबेस्टन मैच में ऋषभ पंत ने तोड़ा 49 साल पुराना रिकॉर्ड । आपको बता दे की ये रिकॉर्ड तोड़कर ऋषभ ने रचा नया इतहास। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया। पहली पारी में 146 रन बनाने वाले 24 साल के ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 86 गेंदों में 8 चौके की मदद से 57 रन बनाए।
ये भी पढ़े:अभिनेत्री पायल करने जा रही है शादी, सोशल मीडिया पर फैंस को दिया न्योता
ऋषभ की इस उपलब्धि को देखकर हर कोई खुश है । इस मैच मे भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य दिया था । जिसके बाद ऋषभ पंत ने अपने खेल का जादू चलाया और लोगो को खुश कर दिया । आपको बता दे की फारुख इंजीनियर को भारत के सबसे शानदार विकेटकीपरों में से एक माना जाते थे। जिन्होने 1973 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। फारुख ने क्रिकेट में 121 और 66 रन बनाए थे। वही पंत ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इस रिकॉर्ड की बराबरी की। जो की काफी अदभुत है इसके पहले इस रिकॉर्ड की बराबरी सालो तक कोई नहीं कर सका ।
(breaks the record) आपको बता दे कि ऋषभ ने महज 24 साल की उम्र में क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इस आंकड़ें को पार करने के लिए पंत को केवल 31 मैच लगे। आपको बता दे की बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में 146 रन बनाए थे। ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। वहीं, सुरेश रैना का नाम दूसरे नंबर पर था।
सरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं
5 hours ago