विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान होंगे रिंकू सिंह |

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान होंगे रिंकू सिंह

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान होंगे रिंकू सिंह

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 10:04 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 10:04 pm IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वह पहली बार किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे।

वह भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी।

मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था। वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार रिंकू ने कहा, ‘‘ यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज़ सीखने को मिली।’’

आईपीएल में रिंकू कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। इस फ्रेंचाइजी ने रिंकू के अलावा सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को रिटेन किया था।

रिंकू ने अभी तक लिस्ट ए के 52 मैच में 1899 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलेगा।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)