रिंकू और राणा चमके, उत्तर प्रदेश ने पंजाब पर शिकंजा कसा |

रिंकू और राणा चमके, उत्तर प्रदेश ने पंजाब पर शिकंजा कसा

रिंकू और राणा चमके, उत्तर प्रदेश ने पंजाब पर शिकंजा कसा

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : October 28, 2024/6:49 pm IST

मुल्लांपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश ने रिंकू सिंह और नीतिश राणा के अर्धशतकों से सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन पंजाब के खिलाफ शिकंजा कस दिया।

सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक की करियर की सर्वश्रेष्ठ 163 रन की पारी के बाद उत्तर प्रदेश ने चार और अर्धशतक जड़कर पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की और पंजाब पर 346 रन की बढ़त बना ली।

स्टंप तक पंजाब की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन पर जूझ रही थी और 297 रन से पिछड़ रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के राणा और रिंकू ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई।

राणा ने 106 गेंद में 66 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें 11 चौके जड़े थे जबकि रिंकू ने 131 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 68 रन बनाये।

सौरभ कुमार ने 67 गेंद में तीन छक्के और पांच चौके से 69 रन की पारी खेली जबकि शिवम शर्मा ने 58 गेंद में चार छक्के और दो चौके से नाबाद 50 रन की पारी खेलकर पंजाब के आक्रमण को हताश किया।

इंदौर में नौवें नंबर खेलने उतरे हर्षल पटेल के नाबाद 72 रन से और युजवेंद्र चहल की 142 गेंद में 27 रन की पारी से हरियाणा ने मध्य प्रदेश पर पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की।

मध्य प्रदेश के 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा ने नौ विकेट पर 431 रन बनाये जिसमें पटेल अंतिम खिलाड़ी अमन कुमार (04) के साथ क्रीज पर थे।

सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल ने 271 गेंद में 105 रन बनाकर अपना पहला शतक जड़ा जबकि धीरू सिंह ने 94 रन की पारी खेली और शतक से चूक गये।

हिमांशु राणा (90 रन) भी शतक से चूक गये लेकिन दलाल और धीरू ने चौथे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी निभाकर मजबूत नींव रखी।

बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने 117 रन देकर चार विकेट झटके।

कोलकाता में बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने 83 रन देकर पांच विकेट चटकाये जो उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच विकेट चटकाने का पांचवां प्रदर्शन है जिससे केरल का स्कोर पांच विकेट पर 83 रन हो गया।

केरल के मध्यक्रम ने हालांकि स्कोर सात विकेट पर 267 रन कर दिया। अनुभवी जलज सक्सेना ने 162 गेंद में 84 रन बनाये जबकि सलमान निजार ने 64 रन की पारी खेली। इन दोनों ने बंगाल के गेंदबाजों को निराश करते हुए सातवें विकेट के लिए 140 रन जोड़े।

निजार 205 गेंद का सामना कर चुके हैं, उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वहीं पटना में अनुभवी मयंक अग्रवाल ने 105 रन बनाकर अपना 18वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा जबकि मनीष पांडे ने 56 रन (55 गेंद) की पारी खेलकर कर्नाटक को बिहार पर पहली पारी की बढ़त दिलाने में मदद की।

बिहार के 143 रन के जवाब में कर्नाटक ने सात विकेट पर 287 रन बना लिये।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)