नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु की गैर वरीय माया रेवती और रेलवे के नितिन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यहां डीएलटीए परिसर में उलटफेर भरी जीत से 29वीं फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला और पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया।
रेवती ने महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीय दिल्ली की रिया भाटिया को 6-2, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। अब इस 15 साल की खिलाड़ी का सामना फाइनल में गुजरात की शीर्ष वरीय वैदेही चौधरी से होगा जिन्होंने महाराष्ट्र की पूजा इंगले को 6-1, 6-2 से मात दी।
पुरुष एकल वर्ग में सिन्हा ने शीर्ष वरीय तेलंगाना के विष्णु वर्धन को 5-7, 6-4, 6-2, से पराजित किया जिससे फाइनल में सामना तमिलनाडु के रेथिन प्रणव से होगा जिन्होंने अभिनव संजीव को दूसरे सेमीफाइनल में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
भाषा
नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)