दिग्गजों के सही समय पर लिये गये संन्यास से युवाओं को मिलेगा खुद को साबित करने का पूरा मौका |

दिग्गजों के सही समय पर लिये गये संन्यास से युवाओं को मिलेगा खुद को साबित करने का पूरा मौका

दिग्गजों के सही समय पर लिये गये संन्यास से युवाओं को मिलेगा खुद को साबित करने का पूरा मौका

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 09:26 PM IST, Published Date : June 30, 2024/9:26 pm IST

… भरत शर्मा…

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 30 जून (भाषा) विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टी20 से संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है, लेकिन इससे चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को 2026 में घरेलू मैदान पर होने वाले इस प्रारूप के विश्व कप के लिए टीम की योजना बनाने का पर्याप्त समय मिल गया है। विश्व चैम्पियन बनने के बाद रोहित और कोहली के पदचिन्हों पर चलते हुए जडेजा ने भी खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। भारतीय एकादश में इन तीन मैच विजेताओं का विकल्प ढूंढने में समय लगना तय है। लेकिन टीम में परिवर्तन का चरण अगले सप्ताह की शुरू होगा जब दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम छह जुलाई से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस श्रृंखला से हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया और उम्मीद है कि वह टी20 प्रारूप में टीम के नये कप्तान होंगे। वह इस ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों की प्रगति पर नज़र रखेंगे। हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘2026 टी20 विश्व कप में अभी काफी समय है। मैं रोहित और विराट के लिए बहुत खुश हूं। भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो पूरी तरह से इसके हकदार थे।’’ रोहित और कोहली ने सलामी बल्लेबाजी के लिए जो दो स्थान खाली किए हैं, उनके लिए टीम के पास कई विकल्प हैं। जिम्बाब्वे दौरे के लिए चार सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम का हिस्सा हैं । इसमें यशस्वी जायसवाल विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे जबकि कप्तान शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा भी जिम्बाब्वे जाने वाली टीम का हिस्सा है। पूरी संभावना है कि गिल और जायसवाल शनिवार को हरारे में पहले टी20 मैच में पारी का आगाज करें। जडेजा के संन्यास ने अक्षर पटेल भारतीय टीम में मुख्य स्पिन-गेंदबाजी हरफनमौला की जिम्मेदारी निभाएंगे। अक्षर ने विश्व कप के दौरान मध्य और निचले क्रम में प्रभावी बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी काफी प्रभावित किया। फाइनल में उन्होंने 31 गेंद में 47 रन की बेहद अहम पारी खेली और इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे। जडेजा के संन्यास से वाशिंगटन सुंदर को स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला के लिए अधिक मौके मिलने की संभावना है। टी20 विश्व कप फाइनल मैच देखने के लिए यहां मौजूद रहे बीसीसीआई अध्यक्ष बिन्नी ने कहा कि भारतीय टी20 टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी की भरपाई करने में दो तीन साल लगेंगे । बिन्नी ने फाइनल के बाद मीडिया से कहा , ‘‘आईपीएल में काफी प्रतिभायें हैं । इससे कई क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस कमी को पूरा करने में समय लगेगा ( रोहित और विराट के संन्यास के बाद )। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इन दोनों ने इतना योगदान दिया है कि इसमें समय लगेगा । अगले दो तीन साल के बाद ही टीम यह कमी पूरी करके खड़ी हो सकेगी ।’’ विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने कहा ,‘‘ 1983 में हम छिपे रूस्तम थे । उसके बाद वह ठप्पा हम पर से हट गया । विश्व कप में हमेशा हमसे जीत की उम्मीद की जाने लगी । अब हमें कोई हल्के में नहीं लेता ।’’भाषा आनन्द नमितानमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)