सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी शरद कुमार बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नये प्रमुख |

सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी शरद कुमार बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नये प्रमुख

सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी शरद कुमार बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नये प्रमुख

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 05:10 PM IST, Published Date : October 4, 2024/5:10 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर ( भाषा ) चार साल तक आतंकवाद निरोधक संगठन एनआईए के प्रमुख रहे सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी शरद कुमार को बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) का नया प्रमुख बनाया गया है ।

उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले 68 वर्ष के कुमार को एक अक्टूबर को एसीयू प्रमुख बनाया गया जो तीन साल तक इस पद पर रहेंगे ।

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि 29 सितंबर को बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई ।

वह हरियाणा कैडर के 1979 बैच के आईपीएल अधिकारी हैं और 2013 से 2017 तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रमुख रहे ।

वह हरियाणा कैडर के ही पूर्व आईपीएस अधिकारी केके मिश्रा की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल नियुक्त किया गया था लेकिन अज्ञात कारणों से वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके ।

एनआईए में रहने के बाद कुमार को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया था जहां वह जून 2018 से अप्रैल 2020 तक रहे ।

नये पद पर काबिज होने के बाद वह क्रिकेट में भ्रष्टाचार संबंधी मसलों का हल निकालने में अहम भूमिका निभायेंगे जिसमें मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण शामिल है ।

एनआईए महानिदेशक रहते हुए कुमार ने कई बड़ी जांच और अभियानों में अहम भूमिका निभाई । उनके कार्यकाल में एनआईए ने भारत में कई आतंकी हमलों की जांच की जिसमें पठानकोट एयरबेस पर प्रतिबंधित जैश ए मुहम्मद द्वारा किया गया आतंकी हमला शामिल था ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)