रायपुर : World Judo Championship : लास वेगास वर्ल्ड जूडो चैंपियनशिप वेटेरंस 2024 में शामिल भारतीय जूडो खिलाड़ी रेखा कटरे ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड जूडो फेडरेशन द्वारा अमेरिका के लास वेगास में दिनाँक 4 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें रायपुर, छत्तीसगढ़ की जूडो खिलाड़ी रेखा कटरे ने -49 आयु वर्ग और -63 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
यह भी पढ़ें : मिथुन समेत इन राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य, श्री हरी की कृपा से बढ़ेगी सुख-समृद्धि
World Judo Championship : पिछले साल दुबई में वर्ल्ड जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें रेखा कटरे ने भी हिस्सा लिया था। अभी वर्तमान में सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप झारखंड में आयोजित कि गई थी, जिसमें रेखा कटरे की बेटी अवि कटरे ने छत्तीसगढ़ के लिए रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया था। छत्तीसगढ़ के वासियों द्वारा रेखा कटरे और अवि कटरे को उनके ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी गई। इतना ही प्रदेशवासियों की तरफ से आशा की गई है कि भविष्य में भी ऐसी ही सफलताओं से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
21 hours ago