दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रिकॉर्ड टूटे |

दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रिकॉर्ड टूटे

दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रिकॉर्ड टूटे

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 10:00 PM IST, Published Date : September 11, 2024/10:00 pm IST

चेन्नई, 11 सितंबर (भाषा) पूजा और सिद्धार्थ चौधरी ने बुधवार को यहां दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरूआती दिन अपने अपने मुकाबलों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीते जिससे भारतीय दल ने शानदार शुरुआत की।

महिलाओं की 100 मीटर में भारतीय टीम ने पहला और दूसरा दोनों स्थान हासिल किये जबकि श्रीलंका ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण और रजत जीता। पुरुषों और महिलाओं दोनों की 100 मीटर दौड़ में मीट रिकॉर्ड भी टूटे।

पूजा ने 1.80 मीटर से आसानी से स्वर्ण पदक जीता, उनका प्रदर्शन 1.75 मीटर के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था।

पुरुषों की शॉटपुट में सिद्धार्थ चौधरी ने 19.19 मीटर की दूरी से मीट रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। पिछला रिकॉर्ड 18.53 मीटर था।

हमवतन अनुराग सिंह कलेर ने 18.91 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जीता।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)