सिडनी, तीन जनवरी (भाषा ) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 47,586 दर्शक जुटे जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में यहां पहले दिन दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है ।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया में भारी संख्या में दर्शक मैदान में आये हैं ।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा ,‘‘ रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन 45000 से अधिक दर्शक ।’’
इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट में दर्शक संख्या का अब तक का रिकॉर्ड टूटा था ।
एससीजी पर लंच के समय तक 45465 दर्शक थे जबकि पिछली रिकॉर्ड 44901 का था और 2003 . 04 में बना था ।
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
साल बदला, हाल नहीं , किंग कोहली फिर नाकाम ,…
52 mins agoआस्ट्रेलिया ने नौ रन पर एक विकेट गंवाया
1 hour agoभारत की पहली पारी 185 रन पर सिमटी
2 hours ago