लुसैल (कतर), 19 दिसंबर (एपी) रियाल मैड्रिड ने मैक्सिको की टीम पचुका को 3-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता, जिससे कार्लो एंसेलोटी क्लब के इतिहास में सर्वाधिक ट्राफियां जीतने वाले कोच बन गए।
रियाल मैड्रिड ने एंसेलोटी के कोच रहते हुए अपना 15वां खिताब जीता। एंसेलोटी ने इस तरह से मिगुएल मुनोज़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1960 और 70 के दशक में स्पेन के इस क्लब का कोच रहते हुए 14 खिताब जीते थे।
एंसेलोटी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। हमारी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन हमने अच्छा अंत किया।’’
किलियन एम्बाप्पे, रोड्रिगो और विनीसियस जूनियर ने एक-एक गोल किया जिससे रियाल मैड्रिड चार खिताबों के साथ प्रतियोगिता में सबसे सफल क्लब बन गया। इससे पहले उसने 1960, 1998 और 2002 में भी यह टूर्नामेंट जीता था।
एपी पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रियल कश्मीर ने आइजोल एफसी को बराबरी पर रोका, चर्चिल…
12 hours agoखो खो विश्वकप: भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, सलमान…
12 hours agoतमिल थलाइवाज की बंगाल वारियर्स पर बड़ी जीत
13 hours agoडब्ल्यूटीएल का तीसरा सत्र गुरुवार से
13 hours agoस्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
13 hours ago