रियल कश्मीर एफसी ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी को बराबरी पर रोका |

रियल कश्मीर एफसी ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी को बराबरी पर रोका

रियल कश्मीर एफसी ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी को बराबरी पर रोका

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 06:10 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 6:10 pm IST

श्रीनगर, 14 जनवरी (भाषा) मैच के पहले मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद रियल कश्मीर एफसी ने मंगलवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीनिधि डेक्कन एफसी के साथ 2-2 से ड्रा खेला।

श्रीनिधि डेक्कन ने फैसल शाइस्तेह (दूसरे मिनट) और एंजेल ओरेलियन (15वें मिनट) के गोल से दो बार बढ़त बनाई, लेकिन रियल कश्मीर के पाउलो सीजर (चौथे) और मुहम्मद हम्माद (22वें) ने सही समय पर बराबरी के गोल किए।

रियल कश्मीर की तरफ से खेलने वाले कैमरून के खिलाड़ी अमिनौ बाउबा को मैच के पहले मिनट में ही लाल कार्ड दिखा दिया गया था।

इस मैच के ड्रॉ होने के बाद रियल कश्मीर आठ मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है। श्रीनिधि डेक्कन के भी इतने ही अंक हैं लेकिन गोल अंतर कम होने के कारण उसकी टीम नौवें स्थान पर है।

भाषा पंत मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers