श्रीनगर, 19 जनवरी (भाषा) पाउलो सीजर के दो गोल की मदद से रीयल कश्मीर एफसी ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां एससी बेंगलुरु को 3-1 से शिकस्त दी।
सीजर ने 28वें और 55वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया जबकि सेनेगल के अब्दुल करीम के गोल से टीम की बढ़त 3-0 हो गयी। करीम के साथ भिड़ने के कारण एससी बेंगलुरु के गोलकीपर बिशन लाल को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मैच के आखिरी मिनट में युगांडा के हेनरी किसेका ने गोलकर एससी बेंगलुरु के हार का अंतर कम किया।
घरेलू मैदान पर सत्र की तीसरी जीत से रीयल कश्मीर नौ मैचों में 13 अंक के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया।
एससी बेंगलुरु के नौ मैचों में पांच अंक है और टीम सबसे निचले पायदान पर है।
जयपुर में खेले गये एक अन्य मैच में डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब ने राजस्थान यूनाइटेड से 1-1 से ड्रॉ खेलकर तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)