रियल कश्मीर ने आइजोल एफसी को बराबरी पर रोका, चर्चिल ने डेम्पो को हराया |

रियल कश्मीर ने आइजोल एफसी को बराबरी पर रोका, चर्चिल ने डेम्पो को हराया

रियल कश्मीर ने आइजोल एफसी को बराबरी पर रोका, चर्चिल ने डेम्पो को हराया

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 10:30 pm IST

आइजोल, 18 दिसंबर (भाषा) रियल कश्मीर एफसी ने बुधवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में आखिरी मिनट में गोल करके आइजोल एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

आइजोल ने लालरिनजुआला के 56वें ​​मिनट में किए गए गोल से बढ़त बनाई। रियल कश्मीर की तरफ से शाहिद नजीर ने 90वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

इस मैच के ड्रॉ रहने के बाद रियल कश्मीर छह मैचों में नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि आइजोल समान मैचों में छह अंक जुटाकर 10वें स्थान पर है।

गोवा के राया में खेले गए एक अन्य मैच में चर्चिल ब्रदर्स ने डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हराया।

चर्चिल के लिए लल्लियानसांगा रेंथली (15वें) और वेडे लेके (75वें) ने गोल किए।

इस जीत के बाद चर्चिल छह मैच में 13 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि डेम्पो 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)