SRH vs RCB Highlights: जीत की पटरी पर लौटी आरसीबी, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता, 35 रनों से रौंदा | SRH vs RCB Highlights

SRH vs RCB Highlights: जीत की पटरी पर लौटी आरसीबी, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता, 35 रनों से रौंदा

SRH vs RCB Highlights: जीत की पटरी पर लौटी आरसीबी, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता, SRH को 35 रनों से रौंदा !

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2024 / 12:41 AM IST
,
Published Date: April 26, 2024 12:27 am IST

हैदराबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रजत पाटीदार के विस्फोटक अर्धशतक और स्पिनरों के एकजुट प्रयास से गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रन से जीत दर्ज की। इससे आरसीबी का छह मैच की हार का सिलसिला खत्म हो गया।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: ‘आप गलत बयानबाजी ना करें, सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना आपकी आदत बन गई है’.. खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र 

रजत पाटीदार (20 गेंदों में 50 रन) की विस्फोटक पारी और विराट कोहली (43 गेंदों में 51 रन) की संयमित अर्धशतकीय पारी से आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। इस सत्र में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था। लेकिन फॉर्म में चल रहा बल्लेबाजी लाइन अप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका जिससे टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन ही बना सकी। आरसीबी को इस परिणाम की जरूरत थी जिसे अपने पहले आठ मैच में से सात में हार का सामना करना पड़ा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह आठ मैच में तीसरी हार थी।

Read More: Bird Flu Latest Cases : चुनाव के बीच बर्ड फ्लू की एंट्री! मारी गईं 2200 मुर्गियां, 1700 अंडे किए गए नष्ट, अलर्ट मोड पर राज्य सरकार 

पहली पारी में स्पिनरों के दबदबे को देखते हुए आरसीबी ने कामचलाऊ ऑफ स्पिनर विल जैक्स से गेंदबाजी की शुरुआत की। इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने शानदार फॉर्म में चल रहे विस्फोटक ट्रेविस हेड (तीन गेंद में एक रन) को थर्ड मैन पर कैच कराकर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलायी। हेड के साथी सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (13 गेंद में 31 रन) ने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन स्लॉग शॉट के प्रयास में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों आउट हो गये। आरसीबी में पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक क्रिकेटर ऐडन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी को आउट कर दो विकेट झटक लिये। मार्कराम फुल टॉस गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि क्लासेन गलत टाइमिंग के बाद मिड ऑन पर कैच आउट हो गये।

Read More: राजनांदगांव का रण..हमला बड़ा ‘भीषण’! ‘भूपेश को वोट देना मतलब अकबर-ढेबर को वोट देना’ ..गृहमंत्री विजय शर्मा का पूर्व सीएम पर बड़ा हमला 

इससे सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर पांच ओवर में चार विकेट पर 56 रन हो गया। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने इसके बाद नीतिश रेड्डी और अब्दुल समद को आउट कर प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए उम्मीद खत्म कर दी। इससे पहले पाटीदार ने कोहली के साथ 65 रनों की साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बटोरे। कोहली का ध्यान अपने साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक देने पर लगा था।

कैमरन ग्रीन (20 गेंदों पर नाबाद 37 रन) और स्वप्निल सिंह (छह गेंदों पर 12 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाकर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया। कोहली और फाफ डुप्लेसी (12 गेंद में से 25 रन) ने हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन जोड़े। इससे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन लुटा दिये। आरसीबी ने पहली 18 गेंदों पर बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिये थे लेकिन फिर भी पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 61 रन ही बना सकी।

डुप्लेसी जहां टी नटराजन की धीमी शॉर्ट गेंद पर धोखा खाकर मिड ऑफ पर ऐडन मार्कराम को कैच देकर पवेलियन पहुंचे। वहीं विल जैक्स (नौ गेंद में छह रन) लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में आउट हो गये। इस तरह आरसीबी का स्कोर सात ओवर में दो विकेट पर 65 रन हो गया। फिर कोहली और पाटीदार ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले के बाद स्पिनरों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफलता हासिल की।

Read More: #SarkarOnIBC24 : लोकसभा चुनाव के लिए BJP का नया दांव, पहले महिलाओं को साधा अब बुजुर्गों से वादा, देखिए ये वीडियो 

आरसीबी के लिए इस मुश्किल स्थिति में जैसे ही कोहली स्ट्राइक रोटेट करने पहुंचे पाटीदार ने 11वें ओवर में मार्कंडेय की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़कर दबाव कम किया। पाटीदार ने पहले दो छक्के लांग ऑन और लांग ऑफ पर लगाये। इसके बाद मार्कंडेय की गुगली को मिड विकेट के ऊपर भेज दिया। उन्होंने चौथा छक्का एक्स्ट्रा कवर के ऊपर लगाया। इस तरह पाटीदार को अपने अर्धशतक तक पहुंचने में महज 19 गेंद लगी तो वहीं आईपीएल के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर चल रहे कोहली ने 50 रन बनाने के लिए 37 गेंद का सामना किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers