नई दिल्ली: Ravindra Jadeja’s Big Statement Tata IPL 2022 शुरू होने से ऐन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद प्रबंधन ने रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी है। बतौर कप्तानी रविंद्र जडेजा के लिए यह पहली सीरीज होगी। बता दें कि 2008 के पहले सीजन से अभी तक कप्तान रहे धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने 4 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, सीएसके की कमान मिलने के बाद रविंद्र जडेजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने धोनी को लेकर भी बड़ी बात कही है।
Ravindra Jadeja’s Big Statement चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि ‘मुझे काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन साथ ही मुझे एक बड़े खिलाड़ी की जगह भरनी है जो आसान नहीं होगा। माही भाई ने चेन्नई के लिए जो विरासत खड़ी की है वह मुझे आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है।’ चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 9 बार IPL के सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें उसने 4 बार विजेता का खिताब जीता।
चेन्नई सुपर किंग्स के नवनियुक्त कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा कि ‘हालांकि मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वह अभी भी हमारे साथ हैं। मेरे मन में जो भी सवाल खड़े होंगे मैं उनके पास जाकर पूछूंगा। इसलिए मुझे कोई ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।’ साथ ही जडेजा ने सभी फैन्स को बधाई के लिए शुक्रिया अदा किया।
Read More: भारत में पिछले 7 सालों में 22 प्रतिशत बढ़ा रोजगार, मोदी सरकार ने पेश किए आंकड़े
रवींद्र जडेजा चेन्नई के साथ साल 2012 में जुड़े थे, जिसके बाद पिछले साल नवंबर में जारी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में जडेजा का नाम चेन्नई की लिस्ट में पहले नंबर पर था। बतौर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चेन्नई के लिए 146 मुकाबले खेल चुके हैं, उनके नाम 109 विकेट हैं और बल्ले से उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से 1480 रन बनाए हैं। चेन्नई ने महेंद्र सिह धोनी की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 213 मुकाबलों में से 130 में जीत हासिल की थी। रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे कप्तान होंगे। इससे पहले सुरेश रैना भी 6 मुकाबलों में धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं।
Read More: कहीं आपको भी तो नहीं आया इन हसिनाओं का फोन…रईसजादों को प्रेम जाल में फंसाकर किया ये काम
📹 First reactions from the Man himself!#ThalaivanIrukindran 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/OqPVIN3utS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
खो खो विश्वकप: भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, सलमान…
11 hours agoतमिल थलाइवाज की बंगाल वारियर्स पर बड़ी जीत
12 hours agoडब्ल्यूटीएल का तीसरा सत्र गुरुवार से
12 hours agoस्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
12 hours agoबांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 27 रन से…
13 hours ago