Ravindra Jadeja retired T20 International cricket : नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है। भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा ने पहले ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है तो वहीं अब भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर 4 लाइन का मेसेज लिखा और अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने लिखा- मैं कृतज्ञता से भरे दिल से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।
– इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को खेले गए मैच में प्रोविडेंस में 17 रन बनाए
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को 9* रन बनाकर नाबाद रहे, मैच ग्रॉस आइलेट में खेला गया.
– बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई, और इसके साथ ही बॉलिंग कराकर बिना विकेट लिए 24 रन दिए.
– अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 7 रन बनाए, 20 रन देकर 1 विकेट लिए, मैच ब्रिजटाउन में खेला गया.
– यू.एस.ए. के खिलाफ न बॉलिंग की और न ही बैटिंग, न्यूयॉर्क में हुआ मैच
– पाकिस्तान के खिलाफ 0 पर हुए आउट, बॉलिंग में दिए 10 रन, न्यूयॉर्क में हुआ था मैच
– आयरलैंड के खिलाफ बैटिंग नहीं आई, बिना विकेट लिए 7 रन दिए, न्यूयॉर्क में हुआ था मैच
बता दें कि जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। वहीं जडेजा ने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला। इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एकजैसा ही रहा है।