राउफ की पाकिस्तान एकदिवसीय टीम में वापसी

राउफ की पाकिस्तान एकदिवसीय टीम में वापसी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 07:02 PM IST

कराची, 26 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की टीम में शामिल कर लिया गया है।

उन्हें शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया था।

राउफ और शाहीन शाह अफरीदी को चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर रखा गया था लेकिन उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया था।

राउफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में सात विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे। इस श्रृंखला को न्यूजीलैंड की टीम ने 4-1 से जीता जिसके बाद टीम प्रबंधन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा।

पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार चयनकर्ता आकिब जावेद ने एक रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज को भी वनडे टीम में शामिल करने का अनुरोध किया है और शनिवार से नेपियर में शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिए मुहम्मद हारिस या उस्मान खान को भी टीम में रखा जाएगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता