जकार्ता, एक नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान यहां ‘द इंटरनेशनल सीरीज’ के अंतर्गत होने वाले बीएनआई इंडोनेशियाई मास्टर्स के पहले दो दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
अपने दो एशियाई टूर खिताबों में से अंतिम ट्रॉफी 10 वर्ष पहले जीतने वाले राशिद ने 67 और 67 के कार्ड खेले। वह 10 अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
राशिद के अलावा कट हासिल करने वाले अन्य भारतीयों में गत चैम्पियन गगनजीत भुल्लर (70, 71) और एसएसपी चौरसिया (71, 70) संयुक्त रूप से 57वें स्थान पर बने हुए है।।
कट से चूकने वाले भारतीय युवराज संधू, करणदीप कोचर, एस चिक्कारंगपपा, शिव कपूर, वरूण चोपड़ा, अजीतेश संधू, वीर अहलावत और राहिल गंगजी हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऑस्ट्रेलिया के चाय तक छह विकेट पर 135 रन
3 hours agoआपकी वजह से भारत को क्रिकेट में एक रत्न मिला…
3 hours agoबुमराह ने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए, सबसे तेज यह…
3 hours ago