जकार्ता, तीन नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान रविवार को यहां बीएनआई इंडोनेशियाई मास्टर्स के आखिरी दौर में 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर रहे।
शुरुआती दो दौर में 67-67 के कार्ड खेलने बाद वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थे लेकिन तीसरे दौर में 72 और चौथे दौर में 71 के कार्ड के कारण वह कुल 11 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में काफी नीचे खिसक गये।
भारत के एसएसपी चौरसिया (68) सात अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 41वें स्थान पर रहे जबकि 2023 के चैंपियन गगनजीत भुल्लर (72) संयुक्त 44वें स्थान पर रहे।
कनाडा के रिचर्ड ली चौथे दौर में 70 का कार्ड खेलने के बाद कुल 23 अंडर के स्कोर के साथ इसके विजेता बने। उन्होंने सात साल के खिताबी सूखे को खत्म करते हुए एशियाई टूर अपना तीसरा खिताब जीता।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्राइसन के दो गोल, एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को…
9 hours agoबुमराह फिट नहीं हुए तो 200 के आसपास का स्कोर…
9 hours ago