राशिद ने पहले दौर में 68 का कार्ड खेला, संयुक्त चौथे स्थान पर रहे |

राशिद ने पहले दौर में 68 का कार्ड खेला, संयुक्त चौथे स्थान पर रहे

राशिद ने पहले दौर में 68 का कार्ड खेला, संयुक्त चौथे स्थान पर रहे

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 12:33 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 12:33 pm IST

ताइपे, छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान ने मौसम से प्रभावित मरक्यूरिज ताईवान मास्टर्स के पहले दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

खराब मौसम के कारण दो दिन के इंतजार के बाद खेल शुरू हुआ। अन्य भारतीयों में एक चिक्कारंगप्पा 69 का कार्ड बनाकर संयुक्त नौवें स्थान पर हैं।

एसएसची चौरसिया और करणदीप कोचर ने 70-70 के कार्ड खेले जिससे दोनों संयुक्त 17वें स्थान पर बने हुए हैं।

वरूण चोपड़ा संयुक्त 27वें, युवराज संधू और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 60वें तथा अजीतेश संधू संयुक्त 116वें स्थान पर चल रहे हैं।

राशिद खान समेत पांच गोल्फर संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

भाशा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)