थुम्बा (केरल), नौ नवंबर (भाषा) अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना के छह विकेट की मदद से केरल ने उत्तर प्रदेश को एक पारी और 117 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी से नॉकआउट में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया ।
केरल के अब 15 अंक है और वह हरियाणा (17) से दो अंक पीछे है । उत्तर प्रदेश चार दौर के बाद पांच अंक लेकर पांचवें स्थान पर है ।
तीसरे दिन भारी बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था । आखिरी दिन केरल ने उत्तर प्रदेश को 116 रन पर समेट दिया जिसने दो विकेट पर 66 रन से आगे खेलना शुरू किया था ।
सक्सेना की अगुवाई में केरल ने उत्तर प्रदेश के आठ विकेट 50 रन के भीतर चटका दिये और जीत के साथ बोनस अंक भी हासिल किया ।
इस बीच ड्रेसिंग रूम से पानी टपकने की घटना को लेकर केरल क्रिकेट संघ ने माफी मांगी है ।
बंगाल ने कर्नाटक को ड्रॉ पर रोका
बंगाल ने कर्नाटक के साथ ड्रॉ खेलकर पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये और आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया ।
बंगाल ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 283 रन पर घोषित करके 363 रन की बढत बना ली थी । सुदीप कुमार घारामी ने नाबाद 101 रन बनाये और छठे विकेट के लिये रिधिमान साहा (63 नाबाद ) के साथ 123 रन जोड़े ।
मेजबान टीम ने तीन विकेट पर 110 रन बनाये थे जब दोनों टीमें ड्रॉ पर राजी हुई ।
कर्नाटक अब नौ अंक लेकर चौथे स्थान पर है और अगले मैच में उसका सामना उत्तर प्रदेश से होगा । बंगाल की टीम इंदौर में मध्यप्रदेश से खेलेगी जिसने बिहार को एक पारी और 108 रन से हराकर सात अंक हासिल किये ।
मध्य प्रदेश बेहतर रनरेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)