रणजी ग्रुप बी: स्पिनर दुबे ने विदर्भ को हिमाचल पर पारी के अंतर से जीत दिलाई |

रणजी ग्रुप बी: स्पिनर दुबे ने विदर्भ को हिमाचल पर पारी के अंतर से जीत दिलाई

रणजी ग्रुप बी: स्पिनर दुबे ने विदर्भ को हिमाचल पर पारी के अंतर से जीत दिलाई

:   Modified Date:  November 9, 2024 / 06:05 PM IST, Published Date : November 9, 2024/6:05 pm IST

नागपुर, नौ नवंबर (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जिसके दम पर विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी में एक पारी और 88 रन से जीत दर्ज की जो इस सत्र में उसकी लगातार चौथी जीत है ।

इस जीत से पिछले सत्र की उपविजेता टीम की गुजरात पर सात अंक से बढत हो गई है और लगातार दूसरी बार उसका नॉकआउट में प्रवेश तय है । विदर्भ के 25 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात के 18 अंक हैं ।

पहली पारी में 575 रन बनाने के बाद विदर्भ का काम आसान हो गया था क्योंकि पूरे समय हिमाचल की टीम दबाव से नहीं निकल सकी ।

दो विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए पूरी टीम 180 रन पर आउट हो गई ।

दुबे ने 36 रन देकर छह विकेट लिये और पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने लगातार दूसरी बार किया । पहली पारी में उन्होंने 71 रन देकर पांच विकेट लिये थे । अब उनके सिर्फ 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 62 विकेट हैं ।

वहीं अहमदाबाद में गुजरात और पुडुच्चेरी का मैच ड्रॉ रहा । गुजरात को पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक मिले । जयपुर में हैदराबाद और राजस्थान के बीच ड्रॉ रहे मैच में राजस्थान ने पहली पारी की बढत के बाद तीन अंक बनाये ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)