नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) राइडर राजू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (एफईआई) की सीसीआई थ्री स्टार प्रतियोगिता में दो बार पोडियम पर जगह बनाते हुए थाईलैंड के पटाया में अगले साल होने वाली एशियाई महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
राजू ने बुधवार को संपन्न इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने घोड़े मेविलन के साथ पहला और फिर मटकली के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए दबदबा बनाया।
राजू, प्रदीप और कुमाभर महेश के शरायु की भारतीय तिकड़ी ने प्रतियोगिता में 48 या इससे कम की पेनल्टी में पूरा करके न्यूनतम पात्रता जरूरत पूरी की और भारतीय टीम को एशियाई महाद्वीपीय प्रतियोगिता में जगह दिलाई।
भारतीय घुड़सवारी महासंघ के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने कहा, ‘‘यहां जयपुर में असाधारण प्रदर्शन भारत में घुड़सवारी खेलों की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राजू सिंह, प्रदीप कुमार और कुमाभर महेश के शरायु की इस स्पर्धा में सफलता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल भारत पाक आईसीसी तीन
40 mins agoखबर खेल भारत पाक आईसीसी दो
44 mins agoखबर खेल भारत पाक आईसीसी
45 mins ago