राजपाल, नारंग पेरिस में भारत के दल प्रमुख के रूप में मैरीकॉम की जगह लेने की दौड़ में: आईओए सूत्र |

राजपाल, नारंग पेरिस में भारत के दल प्रमुख के रूप में मैरीकॉम की जगह लेने की दौड़ में: आईओए सूत्र

राजपाल, नारंग पेरिस में भारत के दल प्रमुख के रूप में मैरीकॉम की जगह लेने की दौड़ में: आईओए सूत्र

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 09:00 PM IST, Published Date : June 30, 2024/9:00 pm IST

 नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग और डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल पेरिस खेलों में भारतीय दल प्रमुख (शेफ डी मिशन – सीडीएम) बनने के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं।

यह पद एमसी मैरी कॉम के निजी कारणों से हटने के बाद खाली हो गया था। आईओए सूत्रों ने रविवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।

छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने अप्रैल में यह कहते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था कि उनके पास व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इस साल मार्च में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा उन्हें सीडीएम नामित किया गया था।

आईओए के एक सूत्र ने यहां भारत के ओलंपिक दल के लिए विदाई समारोह के मौके पर पीटीआई को बताया, ‘‘संभवतः दल प्रमुख की भूमिका के लिए गगन या रोहित होंगे। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और वे इसे प्रबंधित करने में सक्षम हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि भारोत्तोलन महासंघ के सहदेव यादव के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।’’

यह पता चला है कि बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण को भी इस पद की पेशकश की गई थी, लेकिन ऑल इंग्लैंड चैंपियन के इस पूर्व चैम्पियन ने यह भूमिका लेने से इनकार कर दिया।

सूत्र ने कहा, ‘‘पादुकोण भारतीय खेलों में एक सम्मानित व्यक्ति हैं। वह हालांकि, बढ़ती उम्र के कारण जिम्मेदारी लेने में थोड़ा झिझक रहे थे और आईओए उनके फैसले का सम्मान करता है।’’

इस बारे में पूछे जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘‘मैं अगले चार-पांच दिनों में नाम साझा करूंगी।’’

दल प्रमुख एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद है क्योंकि वह प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के कल्याण और उनकी जरूरतों का ख्याल रखने के साथ आयोजन समिति के साथ संपर्क करने के लिए जिम्मेदार होता है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)