राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी फुटबॉल: मणिपुर सेमीफाइनल में, ओडिशा ने तमिलनाडु को बराबरी पर रोका |

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी फुटबॉल: मणिपुर सेमीफाइनल में, ओडिशा ने तमिलनाडु को बराबरी पर रोका

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी फुटबॉल: मणिपुर सेमीफाइनल में, ओडिशा ने तमिलनाडु को बराबरी पर रोका

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 06:29 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 6:29 pm IST

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 16 दिसंबर (भाषा) गत चैंपियन मणिपुर ने सोमवार को यहां दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन से  राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड को 5-0 से हराकर के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

  नाओरेम प्रियंगका देवी और डांगमेई ग्रेस ने दो-दो गोल किए, जबकि असेम रोजा देवी मणिपुर के लिए पांचवां गोल दागा। इस जीत से मणिपुर के नौ अंक हो गये है और वह ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है। टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ एक मैच बाकी रहते अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है।

दिन के दूसरे मैच में ओडिशा ने तमिलनाडु को 1-1 की बराबरी पर रोका।

तमिलनाडु को संध्या रंगनाथन ने 12वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई लेकिन मालती मुंडा ने 24वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया।

ओडिशा का यह ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला था। टीम सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। तमिलनाडु को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मणिपुर को कम से कम चार गोल के अंतर से हराना होगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers