नई दिल्ली । राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच में बेंगलुरु को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। इसी के साथ राजस्थान की टीम 14 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंच गई। 29 मई को संजू सैमसन की सेना हार्दिक पंड्या के किले को भेदने के लिए बढ़ेगी। वहीं एक बार फिर RCB का IPL चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 157 रन बनाए थे और राजस्थान को 158 रन का टारगेट दिया था। RR के लिए जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंद में 106 रन बनाए। बटलर आखिरी तक नाबाद रहे। ये IPL 2022 में इस खिलाड़ी का चौथा शतक है।
गोकुलम केरला ने दिल्ली एफसी को 5-0 से हराया
1 hour ago