राजस्थान पहली पारी की बड़ी बढ़त हासिल करने से एक विकेट दूर |

राजस्थान पहली पारी की बड़ी बढ़त हासिल करने से एक विकेट दूर

राजस्थान पहली पारी की बड़ी बढ़त हासिल करने से एक विकेट दूर

:   Modified Date:  November 15, 2024 / 06:37 PM IST, Published Date : November 15, 2024/6:37 pm IST

देहरादून, 15 नवंबर (भाषा) बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के चार विकेट की मदद से राजस्थान शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में उत्तराखंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज चौधरी के नाबाद शतक के बावजूद पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया।

राजस्थान ने पहली पारी सात विकेट पर 660 रन के स्कोर पर घोषित की जिसके जवाब में उत्तराखंड ने एलीट ग्रुप मैच के तीसरे दिन स्टंप तक नौ विकेट पर 347 रन बना लिए और उस पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा था।

युवराज (23 वर्ष) खेल खत्म होने तक 227 गेंद पर 144 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर पर देवेंद्र सिंह बोरा ने अभी खाता नहीं खोला था।

दिन की शुरुआत दो विकेट पर 109 रन से करने वाले उत्तराखंड को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा, जब उसने कप्तान रविकुमार समर्थ का विकेट 51 रन पर खो दिया जो रात के स्कोर में एक ही रन जोड़ सके।

समर्थ ने अनिकेत (26 ओवर में 79 रन देकर चार विकेट) की गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंद में 51 रन की तेज पारी खेली।

बाएं हाथ के स्पिनर कुकना अजय सिंह (तीन विकेट) ने रात के दूसरे बल्लेबाज स्वप्निल सिंह को 36 रन पर आउट कर दिया।

युवराज और आदित्य तारे (48 गेंद पर 28 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके उत्तराखंड की पारी को संभाला। लेकिन अजय सिंह ने आदित्य को स्टंप आउट कर दिया जिससे घरेलू टीम का स्कोर पांच विकेट पर 219 रन हो गया।

दीपक चाहर ने अभिमन्यु सिंह के स्टंप उखाड़कर उत्तराखंड का छठा और अजय सिंह ने अभय नेगी (19) को आउट करके घरेलू टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

उत्तराखंड के लिए युवराज ने दीपक धपोला (10) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इसमें युवराज ने 50 रन बनाए।

हालांकि उत्तराखंड ने इसी ओवर में दो विकेट गंवा दिए और स्कोर 347 रन हो गया। दोनों विकेट अनिकेत ने लिये।

उत्तराखंड की टीम का बस एक विकेट बचा है और वह 313 रन से पिछड़ रही है।

युवराज ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और छह छक्के लगाए। अनिकेत और अजय सिंह राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने मिलकर सात विकेट लिए।

दूसरे दिन कार्तिक शर्मा के 113 रन के बाद महिपाल लोमरोर ने नाबाद 300 रन की पारी खेली थी।

नागपुर में गुजरात की पहली पारी में 343 रन के जवाब में विदर्भ ने स्टंप तक आठ विकेट पर 512 रन बना लिये थे जिसमें दानिश मालेवार (115 रन), करूण नायर (123 रन) और अक्षय वाडकर (नाबाद 104 रन) के शतक शामिल रहे।

धर्मशाला में एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी पर पारी और 17 रन से जीत हासिल की। पुडेचरी ने दोनों पारियों में 85 रन और 334 रन जबकि हिमाचल ने पहली पारी में नौ विकेट पर 436 रन बनाये।

हैदराबाद में मेजबान टीम के पहली पारी में 301 रन के जवाब में आंध्र ने शेख राशिद (203 रन) के दोहरे शतक और करण शिंदे (109 रन) के शतक से स्टंप तक नौ विकेट पर 448 रन बना लिये।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)